भारत दर्शन विशेष पर्यटन रेलगाड़ी फिरोज़पुर कैंट से होगी शुरू

बरनाला, 14 नवम्बर (विजय भंडारी, योगराज योगी): रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आई.आर.सी.टी.सी. के माध्यम से रेल यात्रियों को लुभाने के लिए विभिन्न आर्थिक पैकेजों की घोषणा की जाती है, जिसमें यात्रियों को यात्रा के अतिरिक्त खाने-पीने, रहने-सहने, ठहरने आदि की विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। प्रैस को जानकारी देते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के रिजनल मैनेजर चंडीगढ़ स. सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों के यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के द्वारा भारत दर्शन विशेष पर्यटन रेलगाड़ी फिरोज़पुर छावनी से 12 दिसम्बर को शुरू की जा रही है। यह रेल गाड़ी फिरोज़पुर से बाया फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी से गुजरती हुई हावड़ा (गंगासागर) पहुंचेगी। इस यात्रा में बैद्यनाथ, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी व प्रयागराज के सांस्कृतिक, विरास्त व तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है। इस यात्रा के लिए सभी करों सहित पैकेज की कीमत 7560 रुपए प्रति यात्री है। सामारक में लगने वाला प्रवेश शुल्क, गाइड चार्ज  पैकेज में शामिल नहीं है। इसमें स्लीपर क्लास की टिकट, रात्रि ठहरने के स्थान पर धर्मशाला में आवास, गंतव्य पर सुबह तरोताज़ा होने की व्यवस्था, सड़क परिवहन सुविधा, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, यात्रा अनुरक्षक व सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतज़ाम आई.आर.सी.टी.सी का होगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को अपने निजी इस्तेमाल का सामान व दवाइयां साथ लेकर जाना होगा। यह यात्रा 7 रातें व 8 दिनों के लिए इसी रूट से वापिस होते हुए 19 दिसम्बर को फिरोजपुर में यात्रा सम्पन्न होगी।