सिटी सैंटर घोटाला : क्लोज़र रिपोर्ट पर शुरू हुई बहस

लुधियाना, 15 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस): बहुचर्चित बहुकरोड़ी सिटी सैंटर घोटाले में क्लोजर रिपोर्ट पर आज अदालत में बहस शुरू हो गई है। आज बहस मुक्कमल नही की जा सकी। जिस पर अदालकत द्वारा इस मामले की सुनवाई 28 नवम्बर तक स्थगित कर दी गई है। जानकारी अनुसार विजीलैंस ब्यूरों द्वारा दर्ज किए इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह और अन्य को नामजद किया गया था। सरकार बनने उपरांत विजीलैंस बयूरो द्वारा इस केस को रद्द करने के लिए अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी, जिस पर आज सुनवाई थी। सुनवाई दौरान अदालत में सरकारी वकील विजय सिंगला ने बहस शुरू की। काफी देर चली। लेकिन बहस आज मुक्कमल नही की जा सकी। जिस पर माननीय जज गुरबीर सिंह ने इस सुनवाई 28 नवम्बर तक स्थगित कर दी। विजीलैंस ब्यूरों द्वारा इस मामले को रद्द करने संबंधी पिछले साल ही अदालत में रिपोर्ट दायर कर दी गई थी पर विजीलैंस के इस फैसले का विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, गवाह सुनील डे और पूर्व विजीलैंस अधिकारी और शिकायतकर्त्ता कंवलजीत सिंह संधू ने विरोध करत हुए अदालत में चुनौती दी थी पर इनकी दर्खास्तें पहले ही रद्द कर दी गई थी। ई.डी. द्वारा भी अदालत में केस फाईल का निरीक्षण करने के लिए एक दर्खास्त दी गई थी। सैशन अदालत द्वारा जबकि ई.डी. की ओर से दायर की इस अर्जी को मंजूर कर लिया गया था पर अदालत के इस फैसले खिलाफ कैप्टन के वकीलों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर हाईकोर्ट द्वारा सैशन अदालत के इस फैसले पर रोक लगा दी गई थी। इस अर्जी की सुनवाई 15 दिंसबर को करने का फैसला किया गया है।