पंजाबी हीरोइनों के गगन का ‘चन्न तारा’ बनने लगी जश्न अग्निहोत्री

‘इन्दू सरकार’ जो बड़ी और सफल हिंदी फिल्म से अभिनेत्री बनकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली दिल्ली की पंजाबन जश्न अग्निहोत्री जब पंजाबी फिल्मों की हीरोइन भी बन गई हैं। वनीत अटवाल ने जब चैनल ‘ई-24’ पर जश्न को शो ‘ड्रामेबाज़’ पेश करते देखा तो उनको लगा कि उसकी कहानी ‘चन्न तारा’ में वह फिट बैठती हैं और तुरंत जश्न के साथ सम्पर्क करके उनको फिल्म का विषय सुनाया। रोमांटिक और कॉमेडी के साथ एक्शन वाले किरदार को निभाने में उन्होंने अपनी पूरी मेहनत की है। जश्न को अपने सीनियर अदाकार अरुण बख्शी से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। हीरो नव बाजवा और वनीत भारद्वाज से दोस्ताना माहौल में एक्टिंग करके खुशी के अनुभव मिले। फिल्म का आईटम गीत ‘हल्ला हो’ पूरी तरह से सफल रहेगा। जश्न को अपनी इस फिल्म पर इस कद्र भरोसा है कि वह बाकी फिल्मों का चुनाव इस नवम्बर के अंतिम सप्ताह प्रदर्शन के बाद करना चाहती हैं। निर्माता सतनाम टाटला से लेकर ‘चन्न तारा’ की पूरी टीम और जश्न अग्निहोत्री बहुत उत्साहित हैं।

—अमृत पवार