राष्ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं राजा हसन

सस्पैंस-थ्रिलर एक रात की कहानी ‘ये रात’ वीडियो एलबम ‘चोरी-चोरी’ दुष्कर्म की समस्या पर केन्द्रित धारावाहिक ‘सज़ा अपनी-अपनी’ या सुपरहिट प्रस्तुति वीडियो एलबम ‘चोरी-चोरी’ हो सदैव ही उन्होंने समाज-हित के लिए प्रस्तुत की। सिकन्दर राजा हसन ने कहा कि आगामी योजना के कार्यक्रम जो भविष्य के लिए हैं, चाहे उनका गायिकी का पक्ष हो, या अभिनय का, सभी का उद्देश्य जनहित, समाज हित व राष्ट्र हित से जुड़ा रहता है। जैसे नेत्रदान के महत्व को प्रचारित करना, अंगदान की प्रवृत्ति को समाज में बढ़ावा देना, गरीब व निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाना, दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ व पैरों का वितरण करना, निर्धन व मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग वितरित करना इत्यादि।इसी के साथ ‘सुर संकल्प’ जो राष्ट्र का सर्वोपरि मुद्दा है, वह यह है कि उनकी संस्था भारतीय सेना के अमर वीर शहीद जवानों की विधवाओं तथा पुलिस फोर्स के कर्त्तव्यनिष्ठ व जांबाज सिपाहियों चाहे वह सेना से हो या पुलिस फोर्स से विधवाओं को चैरिटी शो के माध्यम से अर्जित आय को समर्पित करना है क्योंकि राष्ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं।उनका कहना है कि पत्रकार की कलम समाज का आइना होती है, जिसका अक्सर राजनीतिक गलियारों से लेकर समाज के कड़वे सच को भी उजागर करता है।

—सतीश शर्मा
111 नीमड़ी कालोनी, दिल्ली-52