इंग्लैंड-श्रीलंका दूसरा टैस्ट : रूट का शतक, इंग्लैंड को 278 रन की बढ़त

कैंडी, 16 नवम्बर (भाषा) : कप्तान जो रूट की आकर्षक शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी बढ़त 278 रन पर पहुंचायी।रूट ने 146 गेंदों पर 124 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं। यह उनका टेस्ट मैचों में 15वां शतक है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (59) और बेन फॉक्स (नाबाद 51) ने अर्धशतक जमाये जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन बारिश के कारण जल्दी खेल समाप्त किये जाने तक नौ विकेट पर 324 रन बनाये हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने 336 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की थी। रूट ने श्रीलंकाई स्पिनरों का डटकर सामना किया। उन्होंने जोस बटलर (34) के साथ पांचवें विकेट के लिये 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज अकिला धनंजय (106 रन देकर छह विकेट) ने उन्हें पगबाधा आउट किया। बाद में फॉक्स ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली। फॉक्स ने दिलरूवान परेरा (87 रन देकर दो विकेट) पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके तुरंत बाद बारिश आ गयी और फिर आगे खेल नहीं हो पाया। उस समय फॉक्स के साथ जेम्स एंडरसन चार रन पर खेल रहे थे।