महिला ट्वंटी 20 विश्वकप : ग्रुप में शीर्ष स्थान की जंग लड़ेंगे भारत-आस्ट्रेलिया

प्रोविडेंस (गयाना), 16 नवम्बर (वार्ता) : भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये महिला ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और दोनों टीमें शनिवार को जब आमने सामने होंगी तो उनके बीच शीर्ष स्थान हासिल करने की जंग होगी। भारत ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 34 रन से, पाकिस्तान को सात विकेट से और आयरलैंड को 52 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। आस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 52 रन से, आयरलैंड को 9 विकेट से और न्यूजीलैंड को 33 रन से हराकर अंतिम चार में स्थान बनाया है। दोनों टीमों के इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर रहेगी और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से होगा। आस्ट्रेलिया और भारत के एक बराबर 6-6 अंक हैं लेकिन आस्ट्रेलिया नेट रन रेट में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। ग्रुप ए में शीर्ष दो स्थानों के लिये गत चैंपियन वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला है। वेस्टइंडीज़ के चार, इंग्लैंड के तीन, श्रीलंका के तीन और दक्षिण अफ्रीका के दो अंक है। इसमें श्रीलंकाई टीम तीन मैच खेल चुकी है और उसका एक मैच बाकी है जबकि बाकी तीनों टीमों ने दो दो मैच खेले हैं।