कैप्टन आज रखेंगे वेरका मेगा डेयरी की आधारशिला

चंडीगढ़, 16 नवम्बर (अ.स.)  : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह बस्सी पठाना में 17 नवम्बर को वेरका मेगा डेयरी की आधारशिला रखेंगे।  कैप्टन ने मेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए मिल्कफैड की हर संभव मदद करने का चुनावी वादा किया था । यह जानकारी सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि बस्सी पठाना में वेरका मेगा डेयरी 25 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित की जायेगी और दूध की गुणवत्ता संबंधी एक मेगा डेयरी भी स्थापित की जायेगी जिसके पूरी तरह चालू होने पर प्रतिदिन 11 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिल्कफैड ने किसानों की आर्थिक हालत सुधारने में योगदान दिया है और सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था होने के नाते किसानों की मददगार साबित हुई है।