भाकियू द्वारा बठिंडा-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे जाम

भवानीगढ़, 16 नवम्बर (मुकेश सिंगला/जसप्रीत सिंह थिंद): धान बेचने की मांग को लेकर बठिंडा में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों का मामला समाधान न करने के रोष में भारतीय किसान यूनियन पंजाब के वक्ता पर आज बठिंडा चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर 12.00 बजे से 3. 00 बजे तक 3 घंटे यातायात जाम कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की गई। इस अवसर पर यूनियन के जिला अध्यक्ष, सुरजीत सिंह फतेहगढ़ भादसों, ज़िला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह जोलिया, ब्लाक के अध्यक्ष करनैल सिंह काकड़ा, सुनाम ब्लाक के अध्यक्ष जरनैल सिंह, भरपूर सिंह छाजला, हरि सिंह चट्ठे, तारा सिंह, गुरदीप सिंह, हरमेल सिंह, हाकम सिंह, हरजीत सिंह और कर्म चंद ने कहा कि सरकार की ओर से धान की खरीद में किसानों की की जा रही अनदेखी को लेकर बठिंडा में किसानों ने 10 नवंबर से भूख हड़ताल की हुई है परंतु अभी तक किसानों के मामलों के संबंध में कोई भी कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज पंजाब का अन्नदाता और मेहनती किसान कर्ज के जाल में फंस कर धरने लगाने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है। किसान नेताओं ने कहा कि सड़कों पर जाम लगाना किसानों की मजबूरी है क्योंकि इसके बिना कोई भी सरकार किसानों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती। उन्होंने ताड़ना की अगर किसानों के मामलों का जल्द समाधान न किया गया तो किसानी संघर्ष को और तेज किया जाएगा। धरने के कारण मुसाफिरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा पुलिस ने सड़क पर जाने वाले छोटे वाहनों को और रास्तों से निकाला ताकि मुसाफिरों को परेशानी न हो और वह जाम में न फंसे फिर भी बड़ी गाड़ियों का जाम रोड पर लगा हुआ था।