पत्रकारिता की विश्वसनीयता बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती : जेतली

नई दिल्ली 16 नवम्बर (वार्ता) : वित्त मंत्री अरुण जेतली ने शुक्रवार को कहा कि एक स्वतंत्र समाज में पत्रकारों के काम की विश्वसनीयता बरकरार रखना मीडिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। जेतली ने यहां 52वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भारतीय प्रेस परिषद् के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के पुरस्कार प्रदान करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को सम्मानजनक वेतन और काम के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके काम की विश्वसनीयता बरकरार रखना भी मीडिया के लिए प्रमुख चुनौती है। भारतीय प्रेस परिषद् ने वर्ष 2018 के लिए प्रतिष्ठित राजा राममोहन राय अवॉर्ड के लिए अंग्रेजी दैनिक दि हिन्दू के पूर्व प्रधान संपादक एन. राम को चुना है। जेतली से उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया। देशबंधु भोपाल की मुख्य संवाददाता रूबी सरकार और मराठी दैनिक पुढ़ारी के राजेश परशुराम जोष्टे को ग्रामीण पत्रकारिता का पुरस्कार दिया गया। जबकि विकास पत्रकारिता का अवॉर्ड केरल कौमुदी के उप संपादक वी. एस. राजेश को दिया गया।