अगर बादल सही दिशा-निर्देश देते, तो दोबारा गोली नहीं चलती - जाखड़

चंडीगढ़, 17 नवंबर - सुनील जाखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोटकपूरा के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एसआईटी से कहा कि उन्होंने गोली चलाने के आदेश नहीं दिए थे, परन्तु बहबल कलां में कोटकपूरा के बाद गोली चली थी। जाखड़ का कहना है कि बादल इस बारे में बतायें कि दोबारा गोलीबारी के आदेश किसने दिए थे। इसके साथ ही जाखड़ ने बादल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वहां खुशी मनाकर भांगड़ा डालते हुए कह रही थी कि कोटकपूरा का मोर्चा हमने फतेह कर लिया है। यदि इन चार घंटों के दौरान बादल गंभीर होकर पुलिस को सही दिशा-निर्देश देते तो दोबारा गोली नहीं चलती। इसके साथ ही जाखड़ ने कहा कि पहली बार गोली चलने पर डीजीपी को ससपेंड किया होता तो पुलिस दोबारा गोली न चलाती। वहीं उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह की रिपोर्ट कह रही है  कि पुलिस ने  बैठे हुए लोगों पर गोली चलाई थी।