सीबीआई की एंट्री पर बैन को लेकर जेटली ने साधा निशाना

नई दिल्ली, 17 नवंबर - आंध्र और बंगाल सरकार ने राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से छापा मारने या जांच करने पर पाबंदी लगा दी है। दोनों राज्य की सरकारों ने 'आम सहमति' को निरस्त करने का फैसला किया है। इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिनके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने सीबीआई को अपने राज्य में आने की अनुमति न देने का कदम उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी राज्य की कोई संप्रभुता नहीं है।