गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी शताब्दी समारोहों की तैयारियां ज़ोरों पर

सुल्तानपुर लोधी 17 नवम्बर (अमरजीत कोमल/बलविंदर लाडी) : पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी सारा साल चलने वाले समारोहों का आगाज 23 नवम्बर को ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी से हो रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 22 व 23 नवम्बर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के भाई मर्दाना हाल में गुरमति समागम करवाया जा रहा है। इसमें केंद्रीयमंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के अलावा विभिन्न धर्मों के मुखी, प्रमुख धार्मिक व राजनीतिक शख्सियतें शिरकत कर रही हैं। शिरोमणि कमेटी द्वारा इस गुरमति समागम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार जन्म शताब्दी समारोहों की शुरुआत 23 नवम्बर को दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी में राज्यस्तरीय समागम के माध्यम से कर रही है। इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व संत समाज से संबंधी संत महापुरुष विशेष तौर पर शामिल होंगे। इन समागमों को सफल बनाने के लिए शिरोमणि कमेटी व पंजाब सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। साल 2019 में जन्मशताब्दी समागमों को मद्देनज़र रखते हुए शिरोमणि कमेटी की ओर से विभिन्न कारसेवा वाले संतों के सहयोग से संगतों के लिए बहुमंज़िला सराओं, पार्किंग, लंगर हाल व सुल्तानपुर लोधी को आते मुख्य मार्गों पर स्वागती गेट बनाए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड, लोहियां-सुल्तानपुर लोधी रोड, बूसोवाल-सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्वागती गेट बनाए जा चुके हैं, जबकि बाकी मार्गों पर स्वागती गेट बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इन स्वागती गेटों के नाम प्रमुख धार्मिक शख्सियतों के नाम पर रखे जाएंगे। जहां तक पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी शहर की कायाकल्प का सवाल है तो अभी तक सरकार द्वारा किसी भी प्रोजैट की शुरुआत नहीं की गई है। शिरोमणि अकाली दल भी जन्मशताब्दी समागमों के दौरान पूर्व वित्त मंत्री डा. उपिंदरजीत कौर की अगुवाई में शहर को सजाने के अलावा लंगरों में सहयोग देने के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।