विश्व जूनियर चैम्पियनशिप : लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्ली,18 नवंबर - भारत के लक्ष्य सेन ने आज बैडमिंटन वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में अपना पहला मेडल जीता। लक्ष्य को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय थाईलैंड के कुंलावुट विटिडसर्न से तीन गेम तक चले मैच में मिली हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। थाई खिलाड़ी ने एक घंटे और 11 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19 साल के लक्ष्य को 20-22, 21-16, 21-13 से हराया। सात साल बाद इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी ने मेडल जीता है। वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में 2011 के बाद भारत की झोली में यह पहला मेडल है। इससे पहले समीर वर्मा ने सात साल पहले ब्रॉन्ज मेडल जीता था।