लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर जश्न में डूबी झांसी

झांसी 18 नवम्बर (वार्ता) : कण कण में महारानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और वीरता की कहानी बयां करती झांसी रविवार को वीरंगना के जन्मदिवस पर जश्न में सराबोर नजर आयी। यहां आयोजित भव्य समारोहों के बीच किले से बड़ी संख्या में महिलाएं वाहनों पर सवार होकर निकली। देश दुनिया में झांसी को अनूठी पहचान दिलाने वाली अदम्य साहस की मूर्ति महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस शहर में हर्षोल्लास के साथ  मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर भर में दो दिन तक महापर्व जैसा माहौल होता है और रानी की वीरगाथा को जन जन तक पहुंचाने और उनकी जीवटता तथा जुझारू व्यक्तित्व को एक बार फिर याद करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।