फेडरर को हराकर ज्वेरेव फाइनल में

लंदन, 18 नवम्बर (वार्ता) : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एकतरफा मुकाबले में जीत के साथ सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला एलेक्सांद्र ज्वेरेव से होगा जिन्होंने स्विस मास्टर रोजर फेडरर को विवादित मुकाबले में उलटफेर का शिकार बनाया और वर्ष 1996 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मन खिलाड़ी भी बन गए। लंदन के ओटू एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय जोकोविच के लिये दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ मुकाबला एकतरफा रहा और उन्होंने चौथी वरीय खिलाड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सर्बियाई खिलाड़ी फेडरर के रिकार्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताबों से अब एक कदम ही दूर रह गये हैं। हालांकि फेडरर और 21 साल के ज्वेरेव के बीच मुकाबला रोमांचक होने के साथ विवादित भी रहा जब दूसरे सेट में रैली के दौरान बॉल ब्वाय ने गेंद को गिरा दिया और जर्मन खिलाड़ी ने प्वांइट को दोबारा खेलने के लिये जोर दिया। उन्होंने इसके बाद इस अंक को जीता और मैच 7-5, 7-6 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ज्वेरेव ने फेडरर को उनके 100वें खिताब से भी दूर कर दिया। ज्वेरेव अब एटीपी फाइनल्स में खिताब के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच से भिड़ेंगे। ज्वेरेव वर्ष 2009 के बाद एटीपी फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं, इसी के साथ वह वर्ष 1996 में बोरिस बेकर के बाद पहले जर्मन खिलाड़ी हैं जो सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे हैं।