राज्य में तीसरे विकल्प के लिए नई पार्टी के गठन के प्रयत्न तेज़

जालन्धर, 18 नवम्बर (मेजर सिंह)पंजाब में तीसरा विकल्प तैयार करने के लिए ‘आप’ से अलग हुए स. सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व वाले ग्रुप, बैंस भाईयों की लोक इंसाफ पार्टी तथा डा. धर्मवीर गांधी के नेतृत्व वाला पंजाब मंच भारत में फैडरल ढांचे पर राज्यों को स्वायत्ता के राजनीतिक निशाने को लेकर एक पार्टी में शामिल होने के काफी निकट पहुंच गया बताया जाता है। पता लगा है कि डा. गांधी तथा दूसरे गुटों के प्रवक्ता कंवर संधू के मध्य गत दिनों हुई बैठक में राजनीतिक मुद्दों तथा अन्य रस्मी कार्रवाइयों बारे आम सहमति हुई बताई जा रही है। यह भी पता लगा है कि इन ग्रुपों द्वारा दिसम्बर माह के पहले सप्ताह के अंत और तलवंडी साबो से पटियाला तक 8 दिन का पैदल मार्च किए जाने बारे भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। ग्रुपों के नेताओं का कहना है कि 8 दिन की व्यापक लामबंदी के बाद अंत में नई पार्टी की घोषणा की जा सकती है। पता लगा है कि इन्साफ मार्च में जहां बेअदबी और बहिबल कलां तथा कोटकपूरा कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा सज़ाएं देने का मामला उठाया जाएगा, वहां ऋण के भार तले तबे किसानों और खेत मज़दूरों की आत्महत्याओं, किसान मसले एवं नौजवानों की समस्याओं को उभारा जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस, अकाली-भाजपा गठजोड़ को छोड़कर हमख्याल अन्य राजनीतिक गुटों के साथ लोकसभा चुनाव में राजनीतिक निशाने की सहमति के आधार पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गठजोड़ कायम करने के भी प्रयत्न हो रहे हैं। एक पार्टी में इकट्ठे होने बारे डा. गांधी ने बताया कि इस संबंध में 3-4 बैठकें हो चुकी हैं और उम्मीद है कि अगले माह में किसी समय भी ठोस राजनीतिक निशाने पर सहमति से एक पार्टी की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस समय खैहरा और बैंस भाईयों की पार्टी के साथ एकता के आसार हैं तथा शेष के साथ गठजोड़ के प्रयत्न किए जाएंगे।