ब्लैक होल का पता लगाने के लिए वीआर का उपयोग 

लंदन, 19 नवम्बर (एजैंसी) : ब्लैक होल की प्रकृति को बेहतर तरीके से समझने के लिए वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा के केंद्र में स्थित ब्लैक होल सैजीटेरियस ए के प्रतिरूप वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) का निर्माण किया है। शोधकर्ताओं ने कई तस्वीरें तैयार करने के लिए सैजीटेरियस ए के हालिया एस्ट्रोफिजिकल मॉडल्स का उपयोग किया। इसके बाद ब्लैक होल का 360 डिग्री वीआर प्रतिरूप बनाने के लिए उन तस्वीरों को साथ रखा गया। जर्नल कम्प्यूटेशनल एस्ट्रोफिजिक्स एंड कॉस्मोलॉजी में प्रकाशित शोध के अनुसार, यह प्रतिरूप व्यापक रूप से उपलब्ध वीआर कंसोल्स पर देखा जा सकता है।