वैज्ञानिकों ने ‘वैक्यूम’ से भेजे इलेक्ट्रॉन  

केनबरा, 19 नवम्बर (एजैंसी): ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने क्रांतिकारी ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी के तहत इलेक्ट्रॉनों को वैक्यूम (खाली जगह) से भेजकर एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसकी मदद लेने से सेमीकंडक्टर के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसके गर्म होने का खतरा कम होगा। एक एजेंसी ने ‘रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ की प्रमुख शोधकर्ता श्रुति निरंतर के हवाले से बताया कि यह इलेक्ट्रॉनों को सिलिकॉन की अपेक्षा संकुचित वैक्यूम से भेजता है। निरंतर ने कहा, ‘प्रत्येर कम्प्यूटर और फोन में सिलिकॉन से बने करोड़ों से लाखों इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिस्टर होते हैं, लेकिन यह प्रौद्योगिकी अपनी भौतिक सीमा पर पहुंच गई है।