जोकोविच को हराकर ज्वेरेव बने एटीपी चैम्पियन

लंदन, 19 नवम्बर (वार्ता) : जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उलटफेर का शिकार बनाकर करियर में पहली बार वर्ष के आखिरी एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल के जर्मन खिलाड़ी ने बेहतरीन फार्म में खेल रहे जोकोविच को हैरतअंगेज़ ढंग से एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया जबकि दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही थी। सत्र के आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दूसरी बार खेलने उतरे ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।  टूर्नामेंट में फाइनल से पहले तक जहां कोई भी विपक्षी जोकोविच की सर्विस ब्रेक नहीं कर सका था वहीं ज्वेरेव ने खिताबी मुकाबले में चार बार सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की। शीर्ष वरीय जोकोविच ने दूसरे सेट की शुरुआत में ज्वेरेव की सर्विस ब्रेक की लेकिन इसके अलावा पूरे मैच में वह जर्मन खिलाड़ी पर दबाव नहीं बना सके। ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा,‘मैं शब्दों में इसे बयां नहीं कर सकता हूं। यह मेरा करियर का सबसे बड़ा खिताब है। मैं पहले तो नोवाक को शुभकामनाएं दूंगा क्योंकि पिछले कुछ महीने से वह कमाल का टेनिस खेल रहे हैं। वह शायद ही इससे पहले कोई मैच हारे थे लेकिन मेरे खिलाफ वह हार गये।’ 21 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने कहा,‘मैंने जोकोविच से टेनिस और उसके अलावा कई मुद्दों पर बात की थी जिसके बारे में मैं नहीं बताऊंगस, लेकिन वह अपनी चीजें साझा करते हैं और उन्होंने मेरे साथ यह खिताब साझा किया है। मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझे जीतने दिया।’31 साल के शीर्ष वरीय जोकोविच के पास खिताब जीतने के साथ फेडरर के छह एटीपी फाइनल्स खिताबों की बराबरी करने का मौका था लेकिन लंदन के ओटू एरेना में आखिरी मुकाबले में वह ज्वेरेव के खिलाफ वैसी चुनौती दोबारा पेश नहीं कर सके जो उन्होंने राउंड रॉबिन मैच के दौरान की थी।