रामूवालिया के प्रयासों से वापस आई उमान में बेची पंजाबी महिला

जालन्धर, 19 नवम्बर (मेजर सिंह): पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पंजाब के लोक मसलों को सक्रियता से उठाने वाले स. बलवंत सिंह रामूवालिया के प्रयासों से पटियाला की उमान में बेची एक महिला को पूरे सम्मान से वापस लाया गया है। पता चला है कि पटियाला की एक कालोनी में रहती एक बच्चे की मां संजीव खान नाम के एक व्यक्ति के सम्पर्क में आई तथा उसने 2.20 लाख रुपए लेकर उसको दुबई भेजने का झांसा दिया परन्तु धोखे से नीतू नाम की इस महिला को उमान के एक शेख के पास बेच दिया। उमान जाने के बाद उसका पासपोर्ट छीन लिया गया तथा उसको घरेलू काम के लिए उपयोग किया जाता रहा तथा दुर्व्यवहार भी किया जाता रहा। जब उसने पासपोर्ट मांगा तो कहा कि उसने 7 लाख रुपए देकर उसको खरीद कर लिया है। फिर किसी सूत्र द्वारा पीड़ित महिला अपने परिवार तक सूचना देने में सफल हो गई तथा फिर परिवार ने स. रामूवालिया से सम्पर्क कर सारी कहानी बताई। उन्होंने उमान में स्थित भारतीय अम्बैंसी व वहां की पुलिस प्रमुख तक पहुंच कर आखिर पीड़ित महिला के वापस लौटने का रास्ता साफ किया। स. रामूवालिया ने सम्पर्क करने पर कहा कि वह लोगों के मसले हल करवाने के लिए अपनी मुहिम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक नेता लोगों के मुद्दे उठाने की ओर ध्यान नहीं देते। यदि कोई फीस भरे बिना टोल प्लाज़ा नहीं निकल सकता, फिर यह ठग हज़ारों लड़कियों को लेकर बाहर कैसे चले जाते हैं। इस बारे हमारे नेताओं को अंदर नज़र मारनी चाहिए। स. नवदीप सिंह मंडी कलां, मास्टर गुरमेल सिंह शहिना व फतेह सिंह रामगढ़ ने स. रामूवालिया के प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि वह लोगों के असल मुद्दे उठाने वाले नेता हैं।