प्रॉपर्टी विवाद के कारण हुई थी चार लोगों की हत्याएं

पंचकूला, 19 नवम्बर (सुखविंदर सिंह) : शुक्रवार देर रात पंचकूला के गांव खटौली में दादी, दो पोतों व एक पोती की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या कांड को 24 घंटों से अधिक का समय बीत चुका है। इसके बावजूद पुलिस कातिल को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। हत्या के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ। पुलिस का कहना है कि चार लोगों की हत्या के बाद उसी परिवार की एक 10 साल बच्ची को पुलिस सुरक्षा दी गयी है। पुलिस ने बताया कि जांच में बात सामने आयी है कि वारिस को खत्म करने की कोशिश की गई है जिसके चलते इसी परिवार की एक लड़की को सुरक्षा प्रदान की गई है।  पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति द्वारा भी इन 4 हत्याओं को अंजाम दिया गया है उसने घर का वारिस खत्म करने के कोशिश की है और यह प्रोपर्टी से जुड़ा मामला लग रहा है। जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महिला की प्रॉपर्टी बहुत ज्यादा थी और अगर बुजुर्ग महिला को मारना होता तो कहीं भी मार सकते थे। जिस प्रकार से बुजुर्ग महिला के साथ साथ दो पोतों ओर एक पोती की हत्या की गई है उससे यही लगता है कि वारिस को ही खत्म करने की साजिश थी। एसएचओ नवीन शर्मा ने बताया कि 10 साल की बच्ची शैली को पंचकूला पुलिस ने दो महिला पुलिस कर्मी और 4 पुरूष पुलिस कर्मी बच्ची की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे। शैली भी इसलिए बच गई क्योंकि वह पिछले काफी समय से अपनी बुआ के पास रह रही हैं। जिसक कारएा उसकी जान बच गईर्। पुलिस ने पुछताछ के लिए रिश्तेदारों और अन्य लोगों को बुलाया है।