शेयर बाज़ार में तेज़ी जारी, सेंसेक्स 318 अंक, निफ्टी 81 अंक उछला

मुंबई 19 नवम्बर (वार्ता): वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक सेंकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लिवाली के जोर से शेयर बाजार में सोमवार को भी तेजी का रुख बना रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 317.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.20 अंक उछलने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 317.72 अंक उछलकर 35,774.88 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 81.20 अंक चढ़कर 10,763.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रुख रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत बढ़कर 15,049.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 14,538.65 अंक पर रहा। वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार बढ़त में रहे। जापान का निक्की 0.65 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। जर्मनी का डैक्स 0.07 प्रतिशत फिसल गया। बीएसई में कुल 2,794 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1,327 बढ़त में और 1,275 गिरावट में रहे जबकि 192 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के अधिकांश समूहों में तेजी रही। धातु 1.16 प्रतिशत, रियलटी 1.45 प्रतिशत, ऑटो 1.05 प्रतिशत और पूँजीगत वस्तुएं 0.94 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल हैं। तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से बीएसई का सेंसेक्स करीब 190 अंकों की बढ़त लेकर 35,647.62 अंक पर खुला। कारोबार के पहले सत्र में ही यह बिकवाली के दबाव से यह 35,511.10 अंक के निचले स्तर तक फिसला, लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 35,818.83 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। सत्र के अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 35,457.16 अंक की तुलना में 317.72 अंक अर्थात् 0.90 प्रतिशत की बढ़त लेकर 35,774.88 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी 49 अंक की बढ़त लेकर 10,731.25 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 10,688.80 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। हालाँकि, इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 10,774.70 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले सत्र के 10,682.20 अंक की तुलना में 81.20 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,763.40 अंक पर रहा। एनएसई में कुल 37 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं जबकि 13 लाल निशान पर बंद हुयीं। सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में येस बैंक 7.1 प्रतिशत, आईटीसी 2.77 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.73 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 2.63 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.60 प्रतिशत, वेदांता 2.18 प्रतिशत, सन फार्मा 2.11 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.11 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.6 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.45 प्रतिशत, एलएंडटी 1.44 प्रतिशत, विप्रो 1.32 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.17 प्रतिशत, टीसीएस 1.05 प्रतिशत, हीरो मोटोकोर्प 0.7 प्रतिशत, एयरटेल 0.3 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.0 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.82 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.76 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.63 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.57 प्रतिशत, इंफोसिस 0.21 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.06 प्रतिशत शामिल है।