रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले शुरूआती कारोबार में 9 पैसे नरम  

मुंबई, 19 नवम्बर (भाषा): अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसा नरम हो कर 72.02 पर चल रहा था। भारतीय रिज़र्व बैंक की दिन में होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक से पहले रुपया नरम दिखा। रुपया पिछले चार दिन से लगातार मजबूत हो रहा था। शुक्रवार को यह चार पैसे मजबूत हो कर प्रति डॉलर 71.93 पर बंद हुआ था। विश्व की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमरीकी डॉलर की कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजार की शुरूआत लाभ के साथ होने से रुपये में गिरावट सीमित ही थी। चर्चा है कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि छोटे और मझोले उद्यमों के लिए कर्ज की सुविधा बढ़ाने की जरूरत तथा रिजर्व बैंक की आरक्षित पूंजी के उचित स्तर रखने के मुद्दे पर बल दे सकते हैं। सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत से विभिन्न मसलों का उचित समाधान निकलने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच अंतर्रा ष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.72 प्रतिशत बढ़ कर 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। तेल की कीमतों में पिछले कुछ समय की नरमी से देश के चालू खाते के घाटे पर दबाव कम होने से रुपये की विनिमय दर सुधरी है। इसके बाद से स्थानीय प्रतिभूति बाजार में विदेशी निवेश का प्रवाह भी बढ़ा है। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निदेशक भारतीय प्रतिभूति बाजार में 844.82 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। शुरुआती कारोबार में मुंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में 159.66 अंत यानी 0.45 प्रतिशत चढ़ कर 35,616.82 तक पहुंच गया था।