बच्चों को ऐसे बनाएं स्मार्ट...

आज के इस महंगाई के युग में पति-पत्नी दोनों का काम करना कोई आश्चर्य या नईर् बात नहीं रही है। परिवार के अच्छे पालन-पोषण और अच्छी शिक्षा के लिए पति-पत्नी दोनों का काम करना लगभग आवश्यक सा हो गया है।
आपके घर में न होने की स्थिति में अपने बच्चों को सिखायें कि मेहमानों व पड़ोसियों के घर आने पर उनके साथ किस तरह का व्यवहार रखना है और किसी अनजान व्यक्ति के घर  में घुस जाने पर क्या कदम उठाने हैं। इसके लिए इन बातों को ध्यान में रखें—
* बच्चों को बतायें कि किसी मेहमान या पड़ोसी के घर में आने पर ‘नमस्ते’ अवश्य करें ताकि बच्चे उनको पूर्ण रूप से सभ्य लगें।
* मेहमान, पड़ोसी अगर आपके घर में बैठ जायें तो उन्हें आपके आने का इंतज़ार करने के लिए कहें, अगर वे इंतज़ार करना चाहें।
* अगर वे आपका इंतज़ार करते हैं तो आपके बच्चों को चाहिए कि वे उन्हें पानी पिलायें, उनके पास बैठ जायें और उनके प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दें।
* किसी अजनबी के घर में घुस जाने पर उसे उचित उत्तर देकर बाद में आने को कहें। कुछ अप्रिय महसूस होने पर निकटतम अच्छे पड़ोसी को सूचित करें।
ऐसे में आपको बच्चों को सड़क के तमाम नियमों से अवगत करवाना चाहिए। निम्न नियमों की जानकारी बच्चों को अवश्य दें।
* हमेशा सड़क के बाईं ओर बने फुटपाथ पर ही चलें।
* किसी वाहन को तेज़ी से दौड़कर पार न करें।
* सड़क पर भीड़ देखकर दूर हट जाएं न कि भीड़ का हिस्सा बन जाएं।
* सड़क पार करते समय दाएं, बाएं व सामने, पीछे देखकर ही सड़क पार करें।
* किसी वाहन के साथ दौड़ने अथवा पकड़ने का प्रयास न करें।
* बच्चों को कभी सड़क पर मत खेलने दें।

—संजय सुखीजा ‘बागी’