राजनाथ ने अमृतसर हमले पर बैठक की

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (एजेंसी) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमृतसर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां बैठक की। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन, रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने का आश्वासन दिया था। राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में हो रही एक प्रार्थना सभा में मोटरसाइकिल सवार मास्क पहने दो हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।