कनैक्टिविटी को तेज़ी से विकसित किया : मोदी

चंडीगढ़/सुल्तानपुर, 19 नवम्बर (राम सिंह बराड़) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में दो परियोजनाओं का उद्घाटन व विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के बाद सुल्तानपुर में आयोजित जन विकास रैली को संबोधित करते हुए ने कहा कि पिछले चार वर्षों में देश में कनेक्टिविटी, चाहे रेलवे की हो या सड़क तंत्र या जलमार्ग या हवाई मार्ग की तेजी, से विकसित करने का कार्य किया है। मोदी ने पिछली यूपीए सरकार तथा वर्तमान एनडीए सरकार के 4 वर्षों के कार्य करने की तुलना करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय प्रतिदिन 12 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होता था जो अब 27 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस केएमपी एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रमण्डल खेलों से पहले बनकर तैयार होना था, लेकिन राष्ट्रमण्डल खेलों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने की जो गति हुई वही इस एक्सप्रेस-वे की भी हुई। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले यह परियोजना 1200 करोड़ रुपये में पूरी होनी थी जो आज इससे 3 गुणा राशि में पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर यह परियोजना समय पर पूरी होती तो दिल्ली का प्रदूषण काफी हद तक कम हो जाता। हरियाणा को हिम्मत, हौसला, होश व हमसफर का प्रदेश बताते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां के जवानों ने आज से 56 वर्ष पूर्व मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में लद्दाख के रेजांगला में अपनी बहादुरी के बल पर हरियाणा के गौरव का परिचय दिया था। ज्यादातर सैनिक इसी क्षेत्र के थे और आज रैली में भी बड़ी संख्या में वीरांगनाएं उपस्थित हैं। प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व खेलो इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हर स्तर के खेल में अपना डंका बजा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले चार वर्षों में 11वीं बार हरियाणा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से कितना लगाव है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गीता रथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने तलवार तथा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, राव नरबीर सिंह, प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, विधायक व अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज तथा फर्रूखनगर में बनने वाले 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित थे। फर्रूखनगर ब्लॉक में लंबे समय से डिग्री कॉलेज की कमी महसूस की जा रही थी और स्थानीय निवासियों द्वारा इसकी लगातार मांग की जा रही थी।