दिल्ली सरकार द्वारा पंजाब रोडवेज़ की हवाई अड्डे  को जाती बसें बंद

लुधियाना, 19 नवम्बर (सलेमपुरी) : पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा पंजाब रोडवेज़ तहत पंजाब के विभिन्न ज़िलों से दिल्ली स्थित हवाई अड्डे वोल्वो पनबसें जो चलाई जा रही हैं, दिल्ली सरकार द्वारा उन पर रोक लगा दी गई है। पंजाब रोडवेज़ सांझी एक्शन कमेटी के प्रादेशिक नेता और ज़िला लुधियाना के प्रधान हरबंस सिंह पंधेर ने बताया कि बीते दिन से पंजाब रोडवेज़ द्वारा वोल्वो नाम की जो पनबसें दिल्ली हवाई अड्डे की ओर रवाना हो रही थीं, को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे तक जाने वाली सवारियों के लिए पंजाब के रोडवेज़ के विभिन्न डिपो की आन लाईन बुकिंग की जा रही थी, और अब पंजाब रोडवेज़ ने भी रोक लगा दी है। पंजाब रोडवेज़ के कर्मचारियों की सांझी एक्शन कमेटी द्वारा कमेटी के महासचिव जगदीश चाहल की अगुवाई में राज्य के सभी 18 डिपो में रोडवेज़ कर्मचारियों द्वारा बंद की गई बसों के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर सरकार विरुद्ध रोष प्रदर्शन किए गए। नेताओं ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 20 नवम्बर को ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब के विधानसभा हलका दीना नगर में राज्य स्तरीय रोष रैली की जाएगी।