करतारपुर साहिब को देखने के लिए हाई पावर दूरबीन लगाई जाएगी

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (भाषा) भारत व पाकिस्तान से लगती सरहद पर एक हाई पावर दूरबीन लगाएगा ताकि सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब को देख सकें। यह सिखों के सर्वाधिक पवित्र धर्मस्थलों में से एक है। सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि गुरू नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को देखने के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक हाई पावर दूरबीन लगाएगा, जबकि रेल मंत्रालय एक ट्रेन चलाएगा जो सिख गुरू से संबंधित स्थानों से गुजरेगी। करतारपुर साहिब में गुरू नानक ने अपना अंतिम समय बिताया था।