पाकिस्तान ने अमरीका के लिए एक भी काम नहीं किया : ट्रम्प

वाशिंगटन, 19 नवम्बर (वार्ता) : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को दी जाने वाली करोड़ों डॉलर की सैन्य सहायता रोके जाने के अपने प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने अमरीका के लिए एक भी काम नहीं किया है, तो ऐसे में उसे सैन्य सहायता क्यों जारी रखी जाए। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज़ से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सरकार ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को छिपाने में मदद की थी। उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि वह पाकिस्तान में अच्छी तरह से रह रहा था और वह भी सैन्य अकादमी के बगल में। सभी इस बात को जानते हैं कि वह पाकिस्तान में रह रहा था और पाकिस्तान सरकार उसकी मदद कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को एक साल में 1.3 अरब  अमरीकी डॉलर की सहायता...लादेन के पाकिस्तान में रहते दी। हम पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे। हम उसे एक साल में यह सहायता दे रहे थे, जो अब हम उसे नहीं देना चाहते हैं। हम इसे अब समाप्त करना चाहते हैं, क्योंकि वह हमारे लिए कुछ नहीं करता है।