1984 सिक्ख हत्याकांड मामला : दोषी यशपाल और सहरावत की सजा पर अदालत में सुनवाई शुरू

नई दिल्ली, 20 नवंबर - (जगतार सिंह) -1984 सिक्ख हत्याकांड संबंधी एक मामले में दोषी ऐलान किये गये यशपाल सिंह और नरेश सहरावत की सजा पर पटियाला हाऊस कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। पिछली सुनवाई के दौरान हुए थप्पड़ कांड की घटना के मद्देनजर  आज सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं और किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। दिल्ली कमेटी प्रधान मनजीत सिंह जीके और जनरल सचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा अन्य नेताओं समेत कोर्ट के बाहर पहुंच चुके हैं।