मक्की 1625 रुपए प्रति क्विंटल से 1750 रुपए, गेहूं 1850 से 1870 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 20 नवम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): ज़िले की मुख्य अनाज मंडी में दिन प्रतिदिन मक्की की आवक दम घुटने लगी है। मांग के निकलने से मक्की का रंग लाल होने लगा है मंगलवार को भी इसके दामों में तेज़ी का सफर जारी रही। गुणवता के मुताबिक मक्की 1625 रुपए से 1650 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गई। मक्की आटा क्वालिटी 1700 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास बिकी। हालांकि स्पैशल आटा क्वालटी मक्की के दाम 1800 से 1835 रुपए के आस-पास रहे हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र से आने वाली सफेद मक्की 1600 से लेकर 1650 रुपए तक बताए जाते हैं। गेहूं के दामों भी तेज़ी देखी गई 1850 से 1870 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए।  सरसों के दाम पहले के स्तर पर 3500 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास ही बताए जाते हैं।