श्री ननकाना साहिब में नगर कीर्तन दौरानर् डेढ़ किलोमीटर लम्बे रास्ते पर बिछाया जाएगा लाल कालीन


अमृतसर, 20 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): श्री ननकाना साहिब में 23 नवम्बर को मनाए जा रहे प्रथम पातशाही गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में पाकिस्तान के मुस्लिम श्रद्धालु सैय्यद ज़मील अब्बास शाह द्वारा लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बा लाल कालीन बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब से शुरू होकर गुरुद्वारा क्यारा साहिब में समाप्त होगा व इस सारे रास्ते पर गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए ज़मील अब्बास शाह द्वारा लाल रंग का नया कालीन बिछाया जाएगा। इसके अलावा उक्त श्रद्धालु द्वारा संगत के आराम के लिए 200 गद्दे व गलीचे तथा नगर कीर्तन दौरान संगत के पीने के लिए 12 हज़ार कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी दी जा रही हैं। उक्त पाकिस्तानी श्रद्धालु गत लगातार दो वर्ष से यह सेवा करता आ रहा है और इस बार उस द्वारा संगत के लिए लगातार चार दिन तक चाय प्रसाद का लंगर भी लगाया जाएगा। उधर, पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव तारिक वज़ीर ने बताया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से 23 नवम्बर को मनाए जा रहे प्रथम पातशाही गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भारत से लगभग 3000 व अमरीका, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, सिंघापुर, मलेशिया, लंदन, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान आदि अन्यों देशों से 2000 के लगभग संगत पाकिस्तान पहुंच रही है। उन्हाेंने बताया कि उक्त के अलावा पाकिस्तान के प्रदेश खैबर पख्तूनखवा, सिंध, बलोचिस्तान व पंजाब के विभिन्न भागों से 25 हज़ार के लगभग हिन्दू सिख श्रद्धालु श्री ननकाना साहिब पहुंचेंगे, जिसके लिए ई.टी.पी.बी. व पी.एस.जी.पी. द्वारा ठोस प्रबंध किये जा चुके हैं।