‘आप’ के पूर्व शहरी प्रधान पर दिनदहाड़े चलीं गोलियां


अमृतसर, 20 नवम्बर (अमन मैनी): आम आदमी पार्टी ‘आप’ के पूर्व शहरी प्रधान सुरेश शर्मा पर दिनदिहाड़े गोलियां चलाकर हमलावर पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल कर मौके से फरार हो गया। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शाम उस समय घटी जब सुरेश शर्मा अपनी दुकान पर अपने किसी जान-पहचान वाले के साथ बात कर रहे थे। तभी पैदल आए एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में सुरेश शर्मा को कुल तीन गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें तुरंत एक नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। फिलहाल सुरेश शर्मा की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। खबर की जानकारी मिलने पर डी.सी.पी जमगोहन सिंह, एडीसीपी लखबीर सिंह व हरजीत सिंह धालीवाल, एसीपी पश्चिमी विशालजीत सिंह, थाना छेहर्टा के प्रभारी इंस्पैक्टर हरीश बहल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहँुच कर जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज करके हमलावर का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि हमलावर बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा। वहीं दूसरी तरफ इस जानलेवा हमले के बाद छेहर्टा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। दूसरी तरफ ‘आप’ के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने इस घटना की पुरजोर निंदा करते हुए कहा कि इस हमले ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों के दावों को खोखला कर दिया है।