पाक हाई कमिशन ने वीज़ा जारी करने में की 30 प्रतिशत कटौती


अमृतसर, 20 नवम्बर (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान इवैकूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साझे तौर पर बयान जारी करते हुए भरोसा दिया गया था कि गुरु नानक देव जी की 549वां प्रकाशोत्सव 550वें प्रकाशोत्सव के ट्रायल द्वारा मनाया  जाएगा। जिसके चलते भारतीय श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में वीज़े जारी करते हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जबकि इस बार प्रकाशोत्सव मौके पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं को वीज़े जारी करने मेें पहली बार 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। बताया जा रहा है कि जत्थे में जाने वाले अधिकतर नौजवानों के वीज़े काटे गए हैं ताकि वह मोबाइल पर इंटरनैट का प्रयोग करते पाकिस्तान विरोधी वीडियो व अन्य जानकारियां सार्वजनिक न कर सकें। इसके अतिरिक्त यह पहला मौका है कि जब पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान जत्थे लेकर जाने वाले कुछ जत्थेदारों के नाम भी वीज़ा सूची से काटे गए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 1630 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीज़े के लिए दिल्ली स्थित पाक हाई कमिशन के पास भेजे गए थे, जिनमें 403 वीज़े काट कर सिर्फ 1227 श्रद्धालुओं के वीज़े जारी किए गए।
गुरुद्वारों से उतारे भड़काऊ पोस्टर : यह भी जानकारी मिली है कि भारत से सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के पाकिस्तान रवाना होने से 24 घंटे पहले ही पाक सरकार के विशेष आदेश पर चलते गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब में भारत विरोधी और खालिस्तान के हक में लगाए भड़काऊ बैनर व अन्य पोस्टर उतार दिए गए हैं।