जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों के दूसरे दौर में 71 फीसदी मतदान  


जम्मू, 20 नवम्बर (भाषा) : जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को संपन्न हुए दूसरे दौर के मतदान में करीब 71.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने कहा, ‘‘पंचायत चुनावों के आज यहां हुए दूसरे दौर में राज्य भर में 71.1 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू मंडल में 80.4 फीसदी मतदाताओं ने मत डाला जबकि कश्मीर मंडल में मत प्रतिशत 52.2 रहा।’’
 राज्य के बर्फीले लद्दाख क्षेत्र में सुबह मतदान की गति थोड़ी धीमी थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में भी तेज़ी देखने को मिली। जम्मू के इलाकों में स्थिति बिलकुल अलग थी जहां सुबह आठ बजे से ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली थी। काबरा ने कहा कि कश्मीर और जम्मू मंडल के सात-सात ज़िलों में मतदान दोपहर बाद दो बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि जम्मू के उधमपुर ज़िले में सबसे ज्यादा 83.9 फीसदी वोट डाले गए जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सबसे कम एक फीसदी मतदान दर्ज किया गया।