राणा केपी द्वारा राज्य के पहले ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो दफ़्तर की शुरूआत

एसएएस नगर, 21 नवंबर - (केएस राणा) - पंजाब के नौजवानों को रोज़गार दिलवाने के समर्थन से राज्यमें समूह ज़िला हेडक्वार्टरों और स्थापित किये ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो दफ़्तर एसएएस नगर केंद्र की शुरूआत पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने की। उन्होंने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार नौजवानों को रोज़गार दिलाने और स्व रोज़गार के लिए हर संभव यत्न कर रही है, जिसके लिए राज्य के उद्योगपतियों और हर कारोबारियों के योगदान की ज़रूरत है। उन्हने कहा कि बहुत कुर्बानियों के साथ हमें आज़ादी मिली है। लिहाज़ा राज्य की तरक्की के लिए ज़रुरी विकास पर नौजवानों को रोज़गार दिलाने की हमारी प्राथमिक ज़िम्मेदारी बनती है। उन्हने आशा प्रकट की कि इस नेक काम के लिए स्थापित कारोबारी आगे आकर नौजवानों की बाज़ू पकड़ते हुए उनको रोज़गार पर लाने के लिए बनता योगदान डालेंगे।