जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग, महबूबा और सज्जाद ने पेश किया था सरकार बनाने का दावा

श्रीनगर, 21 नवंबर - राज्यपाल सतपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर दिया है। इससे पहले महबूबा मुफ्ती की तरफ से नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को चिट्ठी भेजी गई थी। इस चिट्ठी के बाद सज्जाद लोन ने भी बीजेपी और अन्य 18 विधायकों की मदद से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। राज्यपाल ने सेक्शन 53 का उपयोग करते हुए विधानसभा भंग करने का फैसला किया। पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने 56 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल सतपाल मलिक को भेजी है। उधर बीजेपी ने महबूबा के इस कदम को उनका माइंड गेम बताया है।