राष्ट्रपति कोविंद ने सिडनी में विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

सिडनी, 21 नवम्बर (हरकीरत सिंह संधर): भारत के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद आज सिडनी पहुंच गए हैं। आज सिडनी समय के अनुसार 2 बजे दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ यहां आए। उनका सिडनी में स्वागत किया गया। यहां आज उन्होंने हाईड पार्क में प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया झंडे तले कई भारतीयों ने गाली पोली में विश्व युद्ध में भाग लिया था। कल को कविंद पैरामैटा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। आज उन्होंने सभी को सम्बोधित करते कहा कि आस्ट्रेलिया एक बढ़िया व बहु-सभ्यक देश है। उन्होंने सिख भाईचारे को गुरुपर्व की बधाई भी दी।