विश्व हाकी कप में भाग लेने हेतु पाकिस्तानी टीम 25 को पहुंचेगी भारत

जालन्धर, 21 नवम्बर (साबी): भुवनेश्वर में 28 नवम्बर से शुरू होने जा रहे हाकी विश्व कप में भाग लेने वाली पाकिस्तानी हाकी टीम को वीज़ा मिल गया है तथा यह टीम 25 नवम्बर को वाघा बार्डर से अमृतसर पहुंचेगी। यह जानकारी पाकिस्तानी हाकी के प्रवक्ता द्वारा दी गई। इस टीम में इमरान बट्ट व मज़हार अबास गोलकीपर, मुहम्मद इरफान सीनियर, अलीम बिलाल, मुबशार अली, मुहम्मद तसीक, अरशद तसव्वर अबास, रशीद महमूद, अजीज़ अहमद, शकील बट्ट (उप-कप्तान), मुहम्मद इरफान जूनियर, मुहम्मद रिज़वान सीनियर (कप्तान), अली शान, फैसल कादर, अबुबाकर महमूद, उमर बूटा, मुहम्मद अतीक अरशद व मुहम्मद ज़ुबार को टीम में शामिल किया गया है। ओलम्पियन हसन सरदार को मैनेजर, तकीरदार (मुख्य कोच), रिहान बट्ट, दानिश कलीम (कोच), नदीम लोधी (वीडियो), वकास महमूद (फीजियो) होंगे। याद रहे चैम्पियन ट्राफी के सैमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने दर्शकों को गंदे इशारे किए थे तथा इस मामले को लेकर दोनों देशों के हाकी के संबंध खराब हो गए थे, लेकिन इस बार भाग लेने आ रही पाकिस्तानी टीम के कप्तान मुहम्मद रिज़वान सीनियर ने कहा कि हम भारत में मैच ही नहीं इनका दिल भी जीतेंगे। उसने कहा कि भुवनेश्वर वैसे भी हमारे लिए लक्की रहा है तथा हमने इस जगह पर भारत को हराया था तथा घरेलू  मैदान के कारण भारत पर दबाव रहेगा तथा हम खुल कर खेलेंगे तथा हमारे पास नौजवान व तज़ुर्बेकार खिलाड़ियों का सुमेल है तथा इस टूर्नामैंट में हमारा बहुत कुछ दांव पर लगा है तथा मैं भारत में अपने पैतृक गांव जाने का भी इच्छुक हूं तथा मेरी दादी की यह बहुत बड़ी ख्वाहिश रही है कि मैं अपने पैतृक गांव ज़रूर जाऊं तथा इसी तरह से हमारी टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी अपनी-अपनी ख्वाहिश है। याद रहे 2014 के बाद पाकिस्तानी हाकी टीम भारत में कोई मैच खेलने आ रही है।