प्रसिद्ध रामतीर्थ मेले में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा राम भरोसे

अमृतसर, 21 नवम्बर (राजेश कुमार) : भगवान वाल्मीकि जी, माता सीता व लवकुश से संबंधित ऐतिहासिक व धार्मिक तीर्थ स्थल रामतीर्थ का मेला आरंभ हो चुका है और इस मेले में देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु भी नतमस्तक होने पहुँच रहे है लेकिन उनकी सुरक्षा राम भरोसे है। आज जब अजीत समाचार की टीम ने उक्त मेले में जाकर सुरक्षा व अन्य प्रबंधों को जायजा लिया तो वहां कई अनियमतिताएं दिखी। उत्तर भारत के इस प्रसिद्ध रामतीर्थ मेले में पूरी दुनिया से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कमी दिखाई दी। पुलिस प्रशासन द्वारा दिए अलर्ट के बावजूद इस तीर्थ स्थल के मेन गेट पर ना तो कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद था और ना ही मंदिर के अंदर। हालांकि उक्त तीर्थ स्थल के नजदीक ही पुलिस चौंकी स्थापित है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां सुरक्षा व्यवस्था ना के बराबर थी। मंदिर को जाने वाले रास्तों पर भी गंदगी के ढेर पड़े दिखाई दिये जो प्रशासन के स्वच्छता अभियान को मुंह चिड़ा रहे थे। मेन गेट के अलावा मंदिर के अंदर भी कई जगहों पर गंदगी से भरे कूड़ादान पड़े हुए थे जिसके कारण वहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी प्रकार वहां पावन सरोवर में भी कई जगह गंदगी फैली हुई थी। 
इस संबंधी बात करते हुए जालंधर निवासी रमेश अग्रवाल ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा यहां करवाये गए सुंदरीकरन से इस तीर्थ स्थल की कायाकल्प हुई है, लेकिन इसकी देखभाल की ओर से प्रशासन द्वारा कोई गम्भीरता नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने कहा कि अब जब मेला शुरू हो चुका है, लेकिन इस दौरान भी कई प्रकार की खामिया देने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी देखभाल की ओर ध्यान देना चाहिए। अमृतसर निवासी सुरजीत कौर ने बताया कि वे हर वर्ष इस मेले में परिवार के साथ आते है, लेकिन इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की ना तो कोई उचित सुरक्षा व्यवस्था दिख रही है और ना ही पुख्ता इंतजाम। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर पड़े हुए है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही इन खामियों को दूर किया जाये तांकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानीयों को सामना ना करना पड़े।