राजनीति से रिटायर नहीं हो रही, सिर्फ चुनाव नहीं लडूंगी : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (उपमा डागा पारथ) : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मंगलवार को अचानक (2019) की लोकसभा चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक सूत्रों में हड़कंप मच गया। सुषमा स्वराज ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि चाहे वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही परंतु राजनीतिक में सक्रिय रहूंगी। ट्विटर पर सक्रिय रहने वाली भाजपा नेता के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक ने स्वराज के भविष्य के कामकाज को लेकर प्रश्न उठाने लगे। सुषमा ने ऐलान पर प्रतिक्रम करते हुए सांसद स्वपन रामगुप्ता ने टिप्पणी करते कहा कि स्वास्थ्य कारणों से चुनावी राजनीति से रिटायर होने वाली सुषमा स्वराज का यह मतलब हरगिज नहीं है कि वह राजनीति से रिटायर हो रही हैं। लोकसभा में न होने के बावजूद वह सार्वजनिक जीवन में योगदान दे सकती है। जिस पर सुषमा स्वराज ने अपने तौर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि राजनीति से रिटायर नहीं हो रही। सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी।