तोमर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

रतलाम, 21 नवम्बर (वार्ता) : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय माणक चौक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को स्थानीय नाहरपुरा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में तोमर उपस्थित थे। सम्बोधन के पहले राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को तलवार भेंट की। इसके बाद तोमर ने तलवार को म्यान से निकालकर हवा में लहराया। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अभिभाषक ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को करते हुए मंत्री द्वारा आर्म्स एक्ट और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। जांच के बाद तोमर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन तथा आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।