अहम कारणों के चलते विधानसभा भंग करने का लिया निर्णय - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल 

श्रीनगर, 22 नवंबर - जम्मू-कश्मीर में बुधवार की शाम गवर्नर सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया। अब किसी भी पार्टी को सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा। राज्य में अब नए सिरे से चुनाव करवायें जाएंगे। राज्यपाल के इस फैसले से विपक्षी पार्टियों में भारी नाराज़गी है। राज्यपाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं वाली राजनीतिक पार्टियों के एक साथ आने से स्थाई सरकार बनना असंभव है। ऐसी रिपोर्ट मिल रही थी कि विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां खरीद फरोख्त कर सकती है। राज्य में सरकार चलने के संदेह सहित राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के नाजुक हालात है, यहां सुरक्षा बलों के लिए स्थायी और दोस्ताना माहौल की जरूरत है।