आदर्श स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों और परिजनों ने किया रोष धरना

काहनूंवान, 22 नवंबर - (हरजिन्दर सिंह जज) - स्थानीय सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटधन्दल में 13 अध्यापकों की ओर से तबादला करवाकर दूसरे स्कूलों में चले जाने के कारण रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में अध्यापक न भेजे जाने के रोष के तौर पर आदर्श स्कूल कोटधन्दल में पढ़ते छात्रों और उनके परिजनों द्वारा रोष धरना लगाकर एक घंटा जीटी रोड जाम किया गया। छात्रों और उनके परिजनों की ओर से सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इसके साथ उनके द्वारा यह मांग  की गई कि आदर्श स्कूल कोटधन्दल में तैनात 23 अध्यापक में से 13 अध्यापकों के तबादला  करवाकर चले जाने पर रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाये, जिससे आने वाले वार्षिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान न हो।