करतारपुर कॉरिडोर को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, 22 नवंबर - केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक बड़ा कदम उठाते हुए करतारपुर कॉरिडोर को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार सभी सुविधाओं से लैस इस कॉरिडोर को अपने खर्च से तैयार करेगी। यह कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से इंटनेशनल सीमा तक बनाया जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर के जरिए सिख श्रद्धालु पूरे साल आसानी से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे। पाकिस्तान सरकार से भी अपने क्षेत्र में ऐसा ही कॉरिडोर तैयार किए जाने के लिए अपील की जाएगी, ताकि सिख श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े। बता दें कि पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब सिखों के सर्वाधिक पवित्र धर्मस्थलों में से एक है। करतारपुर साहिब में गुरू नानक ने अपना अंतिम समय बिताया था।