राज्यपाल ने हरिके झील का किया निरीक्षण 

हरिके पत्तन, 22 नवम्बर (रितू कुन्द्रा) : पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने हरिके झील का निरीक्षण किया और झील पर पहुंचे मेहमान प्रवाशी पक्षियों का नजारा देखा। यहां राज्यपाल झील की सुन्दरता को देख कर खुश हुए वहीं सतलुज दरिया के गंदे पानी कारण प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर गहरी चिंता प्रगट की। वी.पी. सिंह बदनौर जो कि सांय समय हरिके झील पर पहुंचे और मोटरबोट द्वारा ब्यास-सतलुज दरिया के संगम पर पहुंचे। यहां कि ब्यास का पानी साफ दिखाई दे रहा था वहीं सतलुज का काला प्रदूषित पानी झील की सुन्दरता को गृहण लगा रहा था। हरिके झील का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजपाल वी.पी सिंह बदनौर ने कहा कि हरिके झील पूरी दुनियां में प्रसिद्ध है लेकिन दुख की बात यह है कि बड़े शहर की फैक्ट्रियों का कैमीकल युकत पानी झील के पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है जिस का असर मानवता व पक्षियों पर भी पड रहा है। इसी गंदे पानी कारण झील पर आते प्रवासी पक्षियों की पहले से संख्यां कम हो गई है। उन्होंने कहा कि ब्यास-सतलुज दरिया का संगम हरिके झील पर नहरों द्वारा पानी राजस्थान को जाता है और राजस्थान के लोग यह पानी पीने लिए भी प्रयोग करते है जिस कारण वह कैंसर जेसी भंयकर बीमारियों का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि हरिके झील की सुन्दरता व पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार पूरी गंभीर है और वह इस संबंधी पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री को अवगत करवा चुके है और अब भी इस मामले की तरफ ध्यान देने लिए विन्ती करेंगे। इस मौके पर ज़िलाधीश प्रदीप कुमार सभ्रवाल, डी.एफ.ओ मैडम कलपना-के, एस.एस.पी दर्शन सिंह मान भी उपस्थित थे।