मध्यप्रदेश : मतदाता एक दिन पहले बुक कर सकेंगे मतदान का समय

भोपाल, 23 नवम्बर (वार्ता) : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं को लंबी कतार से निजात मिल सकेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलैस मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पर मत डालने के लिए जाने के पहले टोकन प्राप्त कर सकता है। इसके बाद अपनी बारी आने पर वह मतदान के लिए मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। इस मोबाइल एप का उपयोग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बीएलओ द्वारा किया जाएगा। मतदाता बीएलओ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक को बताएगा। बीएलओ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता को एक टोकन नंबर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना टोकन नंबर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गए प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता की बारी आने पर उन्हें मतदान हेतु बुलाया जाएगा तथा मतदाता मतदान कर सकेंगे।