करतारपुर कोरीडोर निर्माण देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला : खन्ना

होशियारपुर 23 नवम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : डेरा बाबा नानक से पाक सीमा तक करतारपुर कोरीडोर का निर्माण कर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पंजाबियों के साथ-साथ देशवासियों को एक ऐतिहासिक धरोहर दी है। भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने करतारपुर कोरीडोर निर्माण के फैसले को केन्द्र सरकार का एक ऐतिहासिक और गौरवमयी फैसला बताते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो करतारपुर कोरीडोर का निर्माण कर जो तोहफा सिक्खों व देशवासियों को दिया यह फैसला 1947 के देश के आजाद होने के बाद उस समय की सरकारों को लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने जो मानवता व आपसी भाईचारे का रास्ता समाज को दिखाया जिस पर चलते हुए आज हम सभी जात पात से ऊपर उठ कर एकता के स्वरू प में बंध कर देश को आगे लेजा रहे हैं। खन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में जो देशवासियों को भारत के इतिहास के साथ जोड़ने का क्र म शुरू  किया था।