अध्यापकों की कमी के चलते स्कूलों में नहीं मिल रही अच्छी शिक्षा - हरपाल चीमा

लहरागागा, 24 नवंबर - (अशोक गर्ग) - पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज 'अजीत' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोगों से झूठे वायदे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के खिलाफ हर वर्ग सडकों पर उतर आया है। यह पहली सरकार है जिसके खिलाफ पहले 6 महीनों में ही हर वर्ग ने धरने और प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। अध्यापक अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी अपेक्षा तो निजी स्कूल बेहतर हैं जो अच्छी शिक्षा दे रहे हैं यदि पंजाब में निजी स्कूल न होते तो पंजाब तबाही के किनारे पहुंच जाता। आज सरकारी स्कूलों का स्तर पूरी तरह गिर चुका है। अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही।