शाहरुख खान को कलिंग सेना के संगठन से मिली चेतावनी

मुम्बई, 24 नवम्बर (एजैंसी): शाहरुख खान एक बार फिर मुसीबतों में फंसते नज़र आ रहे हैं। कलिंगा सेना नामक एक संगठन ने धमकी दी है कि यदि शाहरुख खान उड़ीसा में होने वाले विश्व हाकी मुकाबलों के लिए वहां आए तो उन पर स्याही फेंकी जाएगी। कलिंगा सेना का आरोप है कि वर्ष 2001 में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘उसाका’ के ज़रिये उड़ीसा का अपमान किया था तथा इसी कारण वह किंग खान पर काली स्याही फेंक कर तथा काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। पुरुष हाकी का विश्व कप इस बार 27 नवम्बर को भुवनेश्वर में है तथा कलिंगा स्टेडियम में उद्घाटनी समारोह में शाहरुख खान ने जाना है। कलिंगा सेना के प्रधान हेमंत रथ ने किंग खान से माफी की मांग की है। उन्होंने 11 नवम्बर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया था कि शाहरुख खान की फिल्म ‘उसाका’ में कलिंगा युद्ध को गलत ढंग से दिखाया गया है। इससे उड़ीसा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से स्टेडियम तक शाहरुख खान को काले झंडे दिखाने व उनके चेहरे पर काली स्याही फेंकने की तैयारी कर ली गई है। सेना के सचिव निहार पाणि ने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ता उस हर जगह मौजूद रहेंगे, जहां शाहरुख खान जाएंगे। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विशेष निमंत्रण पर शाहरुख विश्व हाकी कप के लिए भुवनेश्वर जा रहे हैं। समाचार यह भी है कि समारोह में माधुरी दीक्षित भी प्रस्तुति देंगे। उधर उड़ीसा पुलिस ने कहा कि समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वर्णनीय है कि वर्ष 2001 में शाहरुख व करीना के अभिनय वाली फिल्म ‘उसाका’ आई थी जिसमें उड़ीसा में बहुत विवाद हुआ था तथा लगभग एक सप्ताह यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जा सकी थी।